सीतामढ़ी : पुलिस की टीम ने छापेमारी कर शातिर चिरंजीवी सागर की मां समेत सात अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में राज कुमार, राहुल कुमार, जैक कुमार, देवेंद्र भगत, विशंभर दास व शातिर चिरंजीवी सागर की मां देवचन देवी शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से छह लोडेड पिस्टल, 11 मैगजीन व नौ कारतूस तथा मोबाइल भी बरामद किये हैं. पकड़े गये बदमाश जेल में बंद शातिर चिरंजीवी सागर उर्फ चिरंजीवी भगत के शागिर्द है. चिरंजीवी भगत सेंट्रल जेल से अपने गुर्गों की मदद से जिले में अपराध की वारदातों को अंजाम दिलवाता था. उसकी मां देवचन देवी अपराधियों को पनाह देती थी़