10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में पोशाक राशि के लिए हंगामा

गोपालगंज सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा रजोखर में पोशाक राशि के लिए शुक्रवार को छात्रों ने अभिभावकों के साथ जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कक्षा में रखे टेबल-बेंच तोड़ दिये और शिक्षकों पर कुरसी भी चलायी. शिक्षकों के काफी प्रयास के बाद भी छात्र शांत नहीं हुए और मिड डे मील फेंक […]

गोपालगंज

सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा रजोखर में पोशाक राशि के लिए शुक्रवार को छात्रों ने अभिभावकों के साथ जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कक्षा में रखे टेबल-बेंच तोड़ दिये और शिक्षकों पर कुरसी भी चलायी. शिक्षकों के काफी प्रयास के बाद भी छात्र शांत नहीं हुए और मिड डे मील फेंक दिया.

गुस्साये छात्रों ने शिक्षकों पर पोशाक राशि में घोटाला करने का आरोप लगाया. तोड़फोड़ के बाद बच्चे जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरना देने लगे. करीब दो घंटे तक स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में गांव के बुद्धिजीवियों ने छात्रों को शांत कराया. बताया जाता है कि पोशाक राशि मांगने के लिए वंचित छात्र अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापक रवि शेखर के पास पहुंचे. प्राचार्य ने कहा कि सिर्फ 75 प्रतिशत उपस्थिति होनेवाले छात्रों को ही पोशाक राशि दी जायेगी.

इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये और स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे. जम कर नारेबाजी की. छात्र शिक्षकों पर पोशाक राशि में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. बच्चों ने भोजन भी फेंक दिया. इस हंगामे के दौरान शिक्षक कृष्ण कुमार पांडेय, रीना कुमारी, बाबूलाल प्रसाद ने छिप कर जान बचायी. उधर, बीइओ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर शिक्षक दोषी होंगे तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. अगर छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी है, तो उन्हें हर हाल में पोशाक राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें