7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग को लेकर फूटा गुस्सा

संवाददाता, आरा/ उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में बीती रात हथियारबंद नामजद लोगों ने महिला मुखिया की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी धमकी देते हुए फरार हो गये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलाउर 2 नंबर स्टैंड के समीप आगजनी कर आरा- सहार मुख्य मार्ग को जाम कर […]

संवाददाता, आरा/ उदवंतनगर

थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में बीती रात हथियारबंद नामजद लोगों ने महिला मुखिया की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी धमकी देते हुए फरार हो गये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलाउर 2 नंबर स्टैंड के समीप आगजनी कर आरा- सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सत्यवीर सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

गिरफ्तारी की मांग

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घटना में शामिल आपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लेागों का कहना था कि जल्द-से- जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये.

दहशत में गुजारी पुरी रात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने हस्ताक्षर करने के बहाने घर का दरवाजा खुलवा कर हथियार के बल पर मुखिया पति, सास, ससुर, ननद को बंधक बना लिया. जबकि महिला मुखिया चंपा देवी की गला दबा कर परिजनों के सामने ही हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद परिजन पूरी रात दहशत में गुजारे.

मुखिया के ससुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

मुखिया चंपा देवी के ससुर बंगाली कहार के बयान पर इस मामले में रंजीत चौधरी, हेमंत चौधरी, रामाधार चौधरी सहित सात अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दहशत में है पूरा परिवार

इस घटना के बाद मृतक मुखिया के परिजन पुरी तरह दहशत में है. उनके आंखों के सामने घटित घटना से पुरी तरह टुट चुके है. हालांकि पुलिस ने मुखिया के परिजनों के घर पर कैंप किये हुए है. वहीं मुखिया के परिजनों को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया तथा कबीर अंत्योष्ठी के तहत 1500 रुपये की राशि दी गयी. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या कहते हैं एसपी

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि अनुसंधान को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है, जिसमें सदर इंस्पेक्टर बीके सिंह और थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को शामिल किया गया है. उन्होंने थाना प्रभारी को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने का भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें