जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिला के परसबिगहा थाना अंतर्गत जहांगीरपुर गांव के समीप बलदहिया नदी पर एक पुल के निर्माण में लगी एक कम्पनी के चार मशीनों में बीती रात माओवादियों ने आग लगा दी.
पुलिस अधीक्षक कैली धुरन ने आज बताया कि आठ की संख्या में जहांगीरपुर गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने जीएसआर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कैम्प कार्यालय में सो रहे मजदूरों को अपने कब्जे में लेने के बाद उनमें दो की पिटाई की.
उन्होंने बताया कि कार्यस्थल पर मौजूद एक मिक्सर सहित चार मशीनों में आग लगाने के बाद माओवादी घटनास्थल से फरार हो गए.
माओवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोडा है जिसमें लेवी दिए जाने पर इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है.
पुलिस ने माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी.