नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आज कहा कि वह दागी सुरेश कलमाडी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के भारतीय ओलंपिक संघ के फैसले की समीक्षा करेगी जबकि आईओए ने सरकार से निलंबित किये जाने के बाद इससे संपर्क किया है. यह पूछने पर कि आईओसी इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी, आईओसी के मीडिया संपर्क अधिकारी माइकल नोएले ने लिखित जवाब में कहा कि वह पहले भारत में राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से संपर्क करेंगे.
उन्होंने कहा ,‘‘ आईओसी भारत में एनओसी से संपर्क करने के बाद हालात की समीक्षा करेगी.” आईओसी मुख्यालय फिलहाल सालाना ब्रेक के कारण बंद है. इससे पहले विवादों से घिरे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के साथ सलाह मशविरे के बाद आईओए के निलंबन का मुद्दा सरकार के साथ उठाएंगे.
खेल मंत्रालय ने कल आईओए को तब तक निलंबित कर दिया था जब तक कि वह अपने पूर्व दागी अध्यक्षों सुरेश कलमाडी और अभय सिंह चौटला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को नहीं पलटता.
रामचंद्रन ने बयान में कहा, ‘‘मैं परिवार से जुड़े निजी मामले के कारण न्यूजीलैंड में हूं. मुझे पता है कि सरकार ने सुरेश कलमाडी और अभय सिंह चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित कर दिया है.” वर्ष 2014 में आईओए प्रमुख बनने से पहले विश्व स्क्वाश महासंघ के अध्यक्ष रहे इस अनुभवी प्रशासक ने कहा, ‘‘आईओए ऐसी संस्था है जिसे ओसीए और आईओसी के मार्गदर्शन में काम करना होता है.
नये साल में लौटने पर जब ओसीए-आईओसी के कार्यालय खुलेंगे तो मैं मार्गदर्शन और सलाह के लिए इस मुद्दे पर उनसे चर्चा करुंगा और इसके बाद इस मुद्दे को सरकार के साथ उठाउंगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए.”