टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एना इवानोविच ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 29 वर्षीय एना ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा की. सर्बिया की ओर से खेलने वाली एना की वर्तमान रैंकिंग विश्व में 65 थी. लेकिन वर्ष 2008 में उन्हें टेनिस जगत की नंबर वन खिलाड़ी बनने का मौका भी मिला था. एना ने वर्ष 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. वहीं वर्ष 2007 में वह इस प्रतियोगिता की रनरअप रहीं थी.
Advertisement
टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने संन्यास की घोषणा की
टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी एना इवानोविच ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 29 वर्षीय एना ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा की. सर्बिया की ओर से खेलने वाली एना की वर्तमान रैंकिंग विश्व में 65 थी. लेकिन वर्ष 2008 में उन्हें टेनिस जगत की नंबर वन खिलाड़ी बनने का मौका भी […]
एना ने WTA के लिए वर्ष 2007,08 और 14 मे क्वालीफाई किया था. वहीं वर्ष 2010 और 2011 में उन्होंने यह खिताब जीता भी था. एना ने फेसबुक पर वीडियो मैसेज के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की.
एना ने कहा कि वह खुद को पूरी तरह से फिट नहीं पा रही हैं, जिसके कारण वह संन्यास लेना चाह रही हैं. टेनिस उनका पहला प्रेम है और हमेशा रहेगा, लेकिन अब उनके लिए संन्यास का समय आ चुका है. वे यूनिसेफ के लिए काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय करना थोड़ा कठिन था, लेकिन वे कर रहीं हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement