नयी दिल्ली : खेल मंत्रालय ने पूरे देश के बच्चों को खेल अपनाने के मद्देनजर ‘उचित मौका’ मुहैया कराने के लिये ‘टैलेंट सर्च पोर्टल’ शुरू करने का फैसला किया है. मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘इस पोर्टल का उद्देश्य देश के हर कोने से प्रतिभाशाली बच्चों को उचित मौका मुहैया कराना है ताकि वे खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के सपने को साकार कर सकें. ”
बच्चे के प्रदर्शन और क्षमता की जानकारी (उसके वीडियो और फोटो) को अपलोड किया जायेगा जो बच्चों द्वारा, उनके माता पिता, रिश्तेदार, शिक्षकों और अन्य द्वारा किया जा सकता है.
बच्चे की क्षमता की समीक्षा के बाद उसे साई सेंटर के करीब विभिन्न परीक्षणों में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. जो इसमें पास हो जायेंगे, उन्हें साई के ट्रेनिंग केंद्रों में भर्ती किया जायेगा. खेल मंत्रालय राज्य सरकार और अन्य को भी इस तरह के प्रतिभाशाली बच्चों को अपने केंद्रो में भर्ती करने के लिये राजी करेगा.