28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार हॉकी धुरंधर मोहम्मद शाहिद को देखने पहुंचे खेल मंत्री गोयल

नयी दिल्ली : खेलमंत्री विजय गोयल बीमार हॉकी धुरंधर मोहम्मद शाहिद को देखने आज अस्पताल पहुंचे जो गुडगांव के एक निजी अस्पताल में लीवर और किडनी की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,‘‘ खेल और युवाकार्य मंत्री विजय गोयल आज महान हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद से मिलने पहुंचे.’ […]

नयी दिल्ली : खेलमंत्री विजय गोयल बीमार हॉकी धुरंधर मोहम्मद शाहिद को देखने आज अस्पताल पहुंचे जो गुडगांव के एक निजी अस्पताल में लीवर और किडनी की बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,‘‘ खेल और युवाकार्य मंत्री विजय गोयल आज महान हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद से मिलने पहुंचे.’ शाहिद को इस महीने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीलिया और डेंगू के बाद उनकी हालत और खराब हो गई. उन्हें वाराणसी से यहां हवाई जहाज से लाया गया था.

पूर्व खेलमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनके लिये 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था. इसके अलावा रेलवे ने उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया. भारत के महानतम हाकी खिलाडियों में शुमार शाहिद 1980 की मास्को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे. वह दिल्ली एशियाई खेल 1982 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें