लिली : वेल्स ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बेल्जियम को 3-1 से शिकस्त देकर यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बीती रात मिली जीत के बाद वेल्स की टीम का सामना बुधवार को पुर्तगाल से होगा. इससे उसके करिश्माई गेरेथ बेल और रियाल मैड्रिड के उनके साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
राद्जा नैनगोलान ने बेल्जियम को 13वें मिनट में बढ़त दिला ली. लेकिन एशले विलियम्स ने 31वें मिनट में वेल्स को बराबरी पर ला दिया. रोबसन कानू ने 55वें मिनट में वेल्स को 2-1 से आगे कर दिया. बाद में स्थानापन्न खिलाड़ी सैम वोक्स ने 86वें मिनट में गोल कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलायी.