17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो में कांस्य पदक जीतूंगा : विकास

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन मुक्केबाजों में शामिल विकास कृष्ण ने आज कहा कि आगामी खेलों में उनके कांस्य पदक जीतने की संभावना अच्छी है. विकास (75 किग्रा) अजरबेजान के बाकू में हाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक […]

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन मुक्केबाजों में शामिल विकास कृष्ण ने आज कहा कि आगामी खेलों में उनके कांस्य पदक जीतने की संभावना अच्छी है. विकास (75 किग्रा) अजरबेजान के बाकू में हाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक में जगह बनाने में सफल रहे थे.

विकास ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतूंगा. कांस्य पदक जीतने के लिए मुझे दो बाउट जीतनी होंगी. मुझे अनुकूल ड्रा मिलने की उम्मीद है क्योंकि मेरी विश्व रैंकिंग ठीक है और उम्मीद करता हूं पहले दो दौर में कड़े मुक्केबाजों का सामना नहीं करना होगा.” उन्होंने कहा, ‘‘यह तथ्य कि मैं उसी वर्ग में हिस्सा ले रहा हूं जिसमें विजेंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता था, मुझे लगता है कि मैं भी तीसरे स्थान पर रहूंगा.

विजेंदर ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था और मैंने भी. उसने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीता और मैंने भी.” लंदन ओलंपिक 2012 में विवादास्पद बाउट में प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एरोल स्पेंस के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले विकास ने कहा कि इस बार पदक जीतने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह उनका अंतिम ओलंपिक होगा.

विकास ने कहा, ‘‘लंदन खेलों के लिए मैंने आठ महीने पहले क्वालीफाई कर लिया था लेकिन वहां पदक जीतने में विफल रहा. इस बार काफी तनाव था क्योंकि मैंने पहले क्वालीफाई नहीं किया लेकिन इसके कारण मैंने कड़ी मेहनत की. मैंने एक दिन भी आराम नहीं किया. और यह बाकू में मेरे नतीजे में नजर आता है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने तीन मुकाबले आसानी से जीते जो सभी एकतरफा थे. इसलिए इस बार मेरी तैयारी बेहतर है और मैं अधिक आश्वस्त हूं. इसके अलावा पिछले ओलंपिक की तुलना में मेरे पास अधिक अनुभव है.”

हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं रियो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं क्योंकि यह मेरा अंतिम ओलंपिक होगा.” बाकू में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान विकास की आंख के उपर कट लग गया था और उन्होंने कहा कि उन्हें उबरने में कुछ दिन लगेंगे जिसके बाद वह ओलंपिक की तैयारी के लिए वेनेजुएला जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं 30 जून को वेनेजुएला जाउंगा और 10 जुलाई तक वहां रहूंगा.” विकास ने साथ ही कहा कि वह वेनेजुएला से लौटने के बाद भारत में ट्रेनिंग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें