मास्को : रूस के दो एथलीटों ने ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में रुस की टीम के हिस्सा लेने पर आईएएएफ के प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट (कैस) में अपील की है. ट्रैक एवं फील्ड की वैश्विक संचालन संस्था आईएएएफ ने नवंबर में रूस टीम पर लगाए निलंबन को शुक्रवार को बरकरार रखा था. विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) की रिपोर्ट में विस्तृत सरकार समर्थित डोपिंग के खुलासे के बाद यह निलंबन लगाया गया था.
पैदल चाल के खिलाडियों डेनिस निझेगोरोदोव और स्वेतलाना वासिलसेवा ने अपनी अपील में तर्क दिया है कि पूरी टीम पर प्रतिबंध लगाना अनुचित सजा है. निझेगोरोदोव 2004 ओलंपिक के रजत और 2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हैं.