लेंस (फ्रांस) : जेमी वार्डी और डेनियल स्टुरिज के गोल से इंग्लैंड ने आज यहां यूरो 2016 फुटबॉल चैम्पियनशिप में पड़ोसी वेल्स के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की.
गारेथ बेल ने लंबे फ्री किक शाट पर वेल्स को आगे कर दिया. लेकिन वार्डी और स्टुरिज ने हाफ टाइम में अपनी टीम के लिये गोल किया. वार्डी ने 56वें मिनट में जबकि स्टुरिज ने स्टापेज टाइम में विजयी गोल दागा.