लिले : मारेक हैमसिक के शानदार प्रदर्शन से स्लोवाकिया ने आज यहां यूरोपीय चैम्पियनशिप में रुस को 2-1 से शिकस्त दी. हैमसिक के पास पर व्लादिमीर वेस ने 32वें मिनट में गोल कर स्लोवाकिया को 1-0 से आगे कर दिया.
इसके बाद नापोली स्टार हैमसिक ने 45वें मिनट में टीम के लिये दूसरा गोल दागा और टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. रुस के लिये एकमात्र गोल 80वें मिनट में डेनिस ग्लुशाकोव ने किया.