लंदन : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम के पुत्र बु्रकलिन लॉस एंजिलिस जाना चाहते हैं ताकि वह अपनी प्रेमिका क्लोई ग्रेस मोरट्ज के करीब रह सकें. फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, उभरते फोटोग्राफर 19 वर्षीय अभिनेत्री से प्यार करते हैं और वह लॉस एंजिलिस के कॉलेज में नाम लिखाना चाहते हैं ताकि अपनी प्रेमिका के करीब आ सकें.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘बु्रकलिन कैलिफोर्निया वापस आना चाहते हैं. वह वहां पर फोटोग्राफी और अभिनय सीखना चाहते हैं. और बेशक … क्लोई के करीब रहना चाहते हैं.” हालांकि, बु्रकलिन की मां विक्टोरिया बेकहम को उनकी योजना के बारे में जानकारी नहीं है और वह चाहेंगी कि उनका बेटा ब्रिटेन में परिवार के साथ रह कर पढ़ाई करे.