नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. गुरुवार को जारी विश्व रैंकिंग के बाद भारत के सात खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई माना गया है. इस रैकिंग का उपयोग पांच स्पर्धाओं में ओलंपिक क्वॉलीफ़ायर्स तय करने के लिए किया गया.
इनमें साइना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा, के श्रीकांत, पीवी सिंधू,मनु अत्री, बी सुमंत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा है. साइना नेहवाल तीसरी बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी डबल्स मुकाबले में दूसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेगी. मेंस डबल्स के लिए मनु अत्री और बी सुमंत रेड्डी पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.