बासेल : भारतीय शटलर एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने पुरुष एकल स्पर्धा में विजयी लय जारी रखते हुए यहां 1,20,00 डालर ईनामी राशि के स्विस ओपन ग्रां प्री के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. देर रात हुए मैचों में 13वें वरीय प्रणय ने जर्मनी के लार्स शाएंजलर को आधे घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले में 21. 16 , 21.13 से शिकस्त दी, जिससे उनका सामना इंग्लैंड के 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदधाकरी राजीव ओसेफ से होगा. युवा समीर ने भी चौथे वरीय चीनी खिलाड़ी वांग झेंगमिंग पर 21.19 , 22.20 से शानदार जीत दर्ज की.
Advertisement
प्रणय, समीर स्विस ओपन के प्री क्वार्टर में
बासेल : भारतीय शटलर एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने पुरुष एकल स्पर्धा में विजयी लय जारी रखते हुए यहां 1,20,00 डालर ईनामी राशि के स्विस ओपन ग्रां प्री के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. देर रात हुए मैचों में 13वें वरीय प्रणय ने जर्मनी के लार्स शाएंजलर को आधे घंटे से ज्यादा देर […]
अब वह थाईलैंड के 16वें वरीय टानोंगसाक साएनसोमबूनसुक से भिडेंगे. हालांकि 11वें वरीय अजय जयराम का अभियान खत्म हो गया, वह जापान के केनिची टागो से 21.23, 18.21 से काफी करीब से हार गये. बी साई प्रणीथ ने भी प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, उन्होंने उज्बेकिस्तान के आर्तयोम सावातयुगिन को 21.7 , 21.10 से मात दी. अब वह चीनी ताइपे के दूसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिडेंगे.
दो बार की चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल और पीवी सिंधू भी महिला एकल प्रतियोगिता के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी. ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने जर्मनी की कारिन शानासे को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21.7 , 21.15 से पराजित किया, अब उनकी भिडंत चेक गणराज्य की क्रिस्टिना गावनहोल्ट से होगी. विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता और छठी वरीय सिंधू ने आयरलैंड की चोले मैगी की चुनाती 31 मिनट में 21.19 , 21.10 से समाप्त कर दी. अब सिंधू का सामना प्री क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की पाई यु पो से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement