देहरादून : द ग्रेट खली ने कनाडा के पहलवान ब्रॉनी स्टील से बदला ले लिया है. खली ने न सिर्फ ब्रॉनी को बल्कि उनका साथ देने आये पहलवान अपोलो और मैक्स को भी धूल चटा दी. पिछले दिनों हल्द्वानी में हुए मुकाबले में तीनों ने कुरसी से मार कर खली को घायल कर दिया था. शनिवार रात को हुआ मुकाबला करीब 15 मिनट तक चला. महाराणा प्रताप स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ के बीच शुरुआती दौर में तीनों विदेशी खिलाड़ी खली पर भारी पड़े.
तीनों ने सिर पर वार कर खली को घायल कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने रिंग में स्ट्रेचर मंगायी. घायल खली को तत्काल इलाज के लिए स्ट्रेचर पर लाद कर ले जाया जाने लगा. इस बीच खली स्ट्रेचर से कूद गये और फिर से रिंग में पहुंच गये. रिंग में पहुंचने के बाद खली एक-एक कर ब्रॉनी स्टील, मैक्स और अपोलो की जबरदस्त पिटाई कर दी. खली ने तीनों पर कुरसी से भी हमला किया. तीनों को सिर्फ दो मिनट में धूल चटा दी. खली को मिली जीत के साथ ही पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा.