जमशेदपुर : अपने करियर में इतनी जल्दी पदमश्री पाने से प्रसन्न दीपिका कुमारी ने आज कहा कि वह रियो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यहां टाटा तीरंदाजी मैदान पर अभ्यास कर रही 21 वर्षीय दीपिका ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी पदमश्री मिलने की उम्मीद नहीं थी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पुरस्कार के लिए अभी काफी युवा हूं. ” दीपिका ने कहा कि उनका पूरा ध्यान केवल रियो ओलंपिक खेल और वह पदक जीतने पर है. उनहोंने कहा, ‘‘मैं सभी प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करती हूं और खाली हाथ नहीं लौटना चाहती हूं. मैं अपनी गलतियों को दूर करने के लिए कडी मेहनत कर रही हूं.