नयी दिल्ली : दर्शक भले ही बिग शो और रोमन रीगन्स के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन भारतीय पहलवानों ने भी यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव कार्यक्रम में अपना प्रभाव छोड़ा. भारतीय पहलवानों ने जैसे ही रिंग में प्रवेश किया दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. किशन रफ्तार यानि लवप्रीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी जैसन जोर्डन को हराया जिसके बाद सतेंदर (जीत रामा) ने चाड गाबले को पराजित किया.
उन्होंने इन जीत से साबित किया वे यहां केवल नंबर बढ़ाने के लिये नहीं आये हैं. दर्शक काफी उत्साहित दिखे जबकि उनके पसंदीदा जान सीना कंधे में चोट के कारण इसमें नहीं आ पाये. भारत में 13 साल बाद यह प्रतियोगिता हो रही है. मुकाबलों के दौरान ‘द ग्रेट खली’ के नाम की आवाज गूंजती रही क्योंकि दर्शकों को रिंग में उनकी अनुपस्थिति खल रही थी.