इस्तांबुल : तुर्की की अदालत ने तुर्की फुटबाल महासंघ (टीएफएफ) को हजारों डालर मुआवजा देने को कहा है क्योंकि उसने एक स्थानीय रैफरी का लाइसेंस इस आधार पर रद्द कर दिया था कि वह समलैंगिक है.
डोगान समाचार एजेंसी के अनुसार इस्तांबुल की अदालत ने टीएफएफ को हलील इब्राहिम डिंकडेग के साथ किए बर्ताव के लिए 23000 तुर्की लीरा (7900 डालर) नैतिक मुआवजे के तौर पर देने को कहा है.
यह राशि हालांकि 110000 तुर्की लीरा (38000 डालर) से कम है जिसकी मांग डिंकडेग के वकीलों ने की थी.टीएफएफ ने कहा था कि समलैंगिकता के कारण डिंकडेग को सेना की सेवा से छूट मिली इसलिए वह सेना के वर्गीकरण में ‘अनफिट’ के तहत आता है और इसलिए रैफरी की भूमिका नहीं निभा सकता.