न्यूयार्क : विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को आज यूनिसेफ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया और अपनी नयी भूमिका में वह बच्चों के अधिकार और विकास पर ध्यान देंगे. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक समारोह में यहां 28 वर्षीय जोकोविच को यूनिसेफ का सद्भावना दूत बनाया गया.
जोकोविच ने कहा कि सदभावना दूत के रुप में वह बच्चों के अधिकारों की रक्षा में अपनी तरफ से मदद जारी रखेंगे. यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक योका ब्रांडेट ने कहा कि जोकोविच विश्व भर के बच्चों के लिये सच्चे चैंपियन है.
जोकोविच पहली बार 2011 में यूनिसेफ से जुड़े थे. तब उन्हें यूनिसेफ का सर्बिया में दूत नियुक्त किया गया था. इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने अब तक अपने कैरियर में 54 खिताब जीते हैं जिनमें नौ ग्रैंडस्लैम भी शामिल हैं.