सिनसिनाटी ( अमेरिका ) : लिएंडर पेस ओर स्टैनिसलास वावरिंका ने वेस्टर्न एवं सदर्न ओपन एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में खराब शुरुआत से उबरकर केविन एंडरसन और जेरेमी चार्डी की जोड़ी को हराया.भारत और स्विट्जरलैंड की इस गैरवरीयता प्राप्त जोडी ने दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस की जोडी को 1-6, 6-1, 10-6 से हराकर 4,457,065 डालर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.
पेस और एकल में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाडी वावरिंका दूसरी बार जोड़ी बनाकर खेल रहे है. इससे पहले वे पिछले साल अक्तूबर में पेरिस में एटीपी विश्व टूर मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे.
उनका अगला मुकाबला कनाडा वासेक पोसपिसिल और स्थानीय खिलाडी जैक सोक की आठवीं वरीयता प्राप्त जोडी से होगा जिन्होंने उन्होंने पिछले साल पेरिस में 6-1, 6-4 से हराया था.