11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलंबिया ने विश्व कप में जगह बनायी

मोंटवीडियो : कोलंबिया ने शानदार वापसी करते हुए चिली के खिलाफ शुक्रवार को यहां बेहद रोमांचक मैच 3-3 से बराबर किया और 1998 के बाद पहली बार विश्व कप फुटबाल में जगह बनायी.कोलंबिया एक समय 0-3 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने बाद में दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही चिली की टीम को […]

मोंटवीडियो : कोलंबिया ने शानदार वापसी करते हुए चिली के खिलाफ शुक्रवार को यहां बेहद रोमांचक मैच 3-3 से बराबर किया और 1998 के बाद पहली बार विश्व कप फुटबाल में जगह बनायी.कोलंबिया एक समय 0-3 से पीछे चल रहा था लेकिन उसने बाद में दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही चिली की टीम को हतप्रभ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मोनाको के स्ट्राइकर रादमेल फालकाओ कोलंबिया के नायक रहे. उन्होंने आखिरी क्षणों में दो पेनल्टी को गोल में बदला. इससे कोलंबिया वह महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा जिससे उसकी अगले साल ब्राजील में होने वाले विश्व कप में जगह सुनिश्चित हो गयी.ब्राजील मेजबान होने के कारण स्वत: ही क्वालीफाई कर चुका था जबकि अज्रेंटीना ने पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर दी थी.

फालकाओ ने 84वें मिनट में जैसे ही बराबरी का गोल दागा स्थानीय टीम कोलंबिया के दर्शक खुशी से झूमने लगे. चिली के कालरेस कारमोना दूसरे हाफ में दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर चले गये जिससे कोलंबिया को वापसी करने में मदद मिली.टेफिलो गुटिरेज ने 69वें मिनट में कोलंबिया की तरफ से पहला गोल किया. इसके बाद फालकाओ ने दो गोल करके टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाया.

इससे पहले चिली की जीत सुनिश्चित लग रही थी जिससे वह नौवीं बार विश्व कप में जगह बना लेता. युवेंटस के स्टार आतरुरो विदाल ने 19वें मिनट में पहला गोल किया. बार्सिलोना के विंगर अलेक्सिस सांचेज ने इसके तीन मिनट बाद दूसरा और फिर 29वें मिनट में तीसरा गोल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें