23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उसेन बोल्ट ने जीत के साथ की वापसी

लंदन : ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक उसेन बोल्ट ने लंदन डाइमंड लीग में 100 मीटर दौड़ जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी.जमैका के इस दिग्गज फर्राटा धावक ने लंदन ओलंपिक स्टेडियम में 9 . 87 सेकेंड के समय के साथ दौड जीती. इससे पहले उन्होंने अपनी हीट भी इतना […]

लंदन : ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक उसेन बोल्ट ने लंदन डाइमंड लीग में 100 मीटर दौड़ जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी.जमैका के इस दिग्गज फर्राटा धावक ने लंदन ओलंपिक स्टेडियम में 9 . 87 सेकेंड के समय के साथ दौड जीती. इससे पहले उन्होंने अपनी हीट भी इतना ही समय निकालकर जीती थी.

अमेरिका के माइकल रोजर्स 9 . 90 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि जमैका के केमार बेली कोल ने 9 . 92 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
बोल्ट ने छह हफ्ते में पहली बार 100 मीटर दौड में हिस्सा लिया. इससे पहले इस साल उन्होंने सिर्फ ब्राजील में 100 मीटर दौड में शिरकत की थी और 10 . 12 सेकेंड का निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
इस सत्र में अब तक 100 मीटर दौड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 9 . 74 सेकेंड के समय के साथ किया है. अब सभी की नजरें बीजिंग में अगले महीने उनके और बोल्ट के बीच विश्व चैम्पियनशिप के दौरान होने वाली टक्कर पर टिकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें