27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोपन्ना-मर्जिया की जोडी़ हारकर विंबलडन से बाहर, फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

लंदन : भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया की जोड़ी साल के सबसे अहम ग्रैंड स्लैम विंबलडन के युगल सेमीफाइनल में नीदरलैंड के जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया तेकाउ की जोड़ी के हाथों पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. इससे पहली बार इस टूर्नामेंट […]

लंदन : भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया की जोड़ी साल के सबसे अहम ग्रैंड स्लैम विंबलडन के युगल सेमीफाइनल में नीदरलैंड के जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया तेकाउ की जोड़ी के हाथों पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. इससे पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने का बोपन्ना का सपना भी टूट गया.

जुलियन और होरिया की जोड़ी ने तीन घंटा 23 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 4-6 6-2 6-3 4-6 13-11 से जीत दर्ज की. बोपन्ना इससे पहले 2013 में पांच सेटों तक चले मैराथन सेमीफाइनल में मामूली अंतर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गये थे. संयोग से उस समय जूलियन रोजर उनके जोड़ीदार थे जिन्होंने आज होरिया के साथ मिलकर बोपन्ना की जोड़ी को हराया.
आखिरी सेट दोनों जोडियों के लिए धैर्य की परीक्षा थी, दोनों ने 23 गेम तक अपनी सर्विस को बचाये रखा. पांचवें सेट के 24 वें गेम में भारतीय-रोमानियन जोड़ी की सर्विस टूट गयी और इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में उनका सफर भी समाप्त हो गया.
मैच के पहले ही गेम में बोपन्ना की सर्विस टूट गयी लेकिन मर्जिया के अच्छे रिटर्न से उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़कर वापसी कर ली. भारतीय-रोमानियन जोड़ी ने तेकाउ की सर्विस तोड़ कर पहला सेट 6-4 से जीत लिया.
दूसरे सेट में डच-रोमानियन जोड़ी ने वापसी करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की दो सर्विस तोड़ी और सेट को 6-2 से आसानी से अपने नाम कर लिया. तीसरा सेट भी कुछ ऐसा ही रहा और इसे भी डच रोमानियन जोड़ी ने 6-3 से जीत लिया. पहले तीन सेट में 2-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय-रोमानियन जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए सेट को 6-4 से जीत लिया.
शानदार सर्विस के बावजूद बोपन्ना अपने फार्म में नहीं नजर आ रहे थे और उन्होंने कई गलतियां की. पूरे खेल में बोपन्ना और मर्जिया की जोड़ी ने 12 डबल फाल्ट किये जिसमें पांचवें और अंतिम सेट में किये गये पांच डबल फाल्ट भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें