ग्वांग्जू (कोरिया) : स्टार खिलाडी इंदरजीत सिंह ने आज यहां गोला फेंक स्पर्धा जीतकर विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारत के स्वर्ण पदक का खाता खोला. भारत की पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम ने भी आज कांस्य पदक जीता जिससे प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत के पदकों की संख्या चार तक पहुंच गई. भारत ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं.
एशियाई चैम्पियन इंदरजीत की राह हालांकि आसान नहीं रही और उन्हें अपने छठे और अंतिम प्रयास में 20.27 मीटर की दूरी तय करके खिताब जीता. पांचवें प्रयास तक 27 साल के इंदरजीत 19.80 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे थे. वह हालांकि अंतिम प्रयास में 20.27 मीटर की दूरी तय करके स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. उन्होंने 2013 में रुस में इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
रोमानिया के आंद्रेई मारियस गैग ने 19.92 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता जबकि रुस के एलेक्सांद्र बुलानोव (19.84 मीटर) को कांस्य पदक मिला. हरियाणा के इंदरजीत के लिए 2015 काफी सफल रहा है और उन्होंने मौजूदा वर्ष में अब तक पांच प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और सभी में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. उन्होंने चीन में एशिया चैम्पियनशिप जीतने के अलावा थाईलैंड में एशियाई ग्रां प्री के तीनों चरण जीते.
इंदरजीत ने कहा, ‘मैं इस सफलता के लिए भगवान, अपने परिवार और कोच प्रीतम सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं चीन में अगले महीने होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को लेकर उत्सुक हूं जहां मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.’ पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में अचल प्रताप सिंह ग्रेवाल, अमरेंदर पाल सिंह चौहान और अक्षय जैन की तिकडी ने कांस्य पदक जीता. रुस और कोरिया के निशानेबाजों ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किये.