पणजी : आईएसएल टीम एफसी गोवा दूसरे सत्र के लिए भी अभिनेता वरुण धवन को ब्रांड दूत बनाने की इच्छुक है. धवन पहले सत्र में भी इस फुटबाल टीम के ब्रांड दूत थे. एफसी गोवा टीम के मालिक श्रीनिवास डेम्पो ने कहा , वरुण एफसी गोवा का दोस्त है.
हमें इस पर बात करनी होगी. यदि सब कुछ ठीक रहा तो वह इस सत्र में भी टीम का ब्रांड दूत होगा. एफसी गोवा अगले सत्र की तैयारी में व्यस्त है और मुख्य कोच जिको सोमवार को यहां पहुंच रहे हैं. दूसरे सत्र में उसे पहला मैच चार अक्तूबर को दिल्ली डायनामोस से खेलना है.