इंदौर : भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) ने स्पेन के एक कोच को साल भर के लिये अनुबंधित किया है. यह विदेशी कोच भारत के बास्केटबॉल खिलाडियों को जल्द ही खेल के गुर सिखाना शुरु कर देगा. बीएफआई महासचिव चंद्रमुखी शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, हमने स्पेन के कोच फ्रांसिस्को के साथ एक साल का अनुबंध किया है. वह पूर्णकालिक कोच के रुप में हमारे बास्केटबाल खिलाडियों को प्रशिक्षित करेंगे.
वह देश के बास्केटबॉल खिलाडियों को पहले भी खेल के गुर सिखा चुके हैं. उन्होंने बताया कि फ्रांसिस्को संभवत: 10 जुलाई तक भारत पहुंच जायेंगे. वह भारत की अंडर..16 बास्केटबॉल टीम के साथ अन्य आयु वर्गों की टीमों को भी प्रशिक्षित करेंगे. चंद्रमुखी ने बताया कि बीएफआई करीब पांच और कोच नियुक्त करना चाहता है, ताकि देश के बास्केटबॉल खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा सके.
उन्होंने हालांकि आरोप लगाया कि पुणे में मार्च में आयोजित जिस सालाना आम सभा (एजीएम) में भाजपा सांसद पूनम महाजन को बीएफआई का अध्यक्ष चुना गया, वह अवैध तौर पर बुलायी गयी थी. चंद्रमुखी बीएफआई में जिस धडे की नुमाइंदगी करते हैं, वह पूनम के गुट का विरोधी है.
बीएफआई महासचिव ने आरोप लगाया, केंद्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा बीएफआई पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. मध्यप्रदेश के दो बास्केटबॉल संगठनों के बीच बीएफआई की मान्यता को लेकर जारी विवाद के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि बीएफआई दो महीने में इस मसले को हल कर घोषित कर देगा कि उसकी मान्यता किस संगठन को हासिल है.