19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हॉकी लीग में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटी पाक टीम

कराची : एफआईएच विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल्स में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम आज ब्रसेल्स से स्वदेश लौट आई और कोच शहनाज शेख ने खराब प्रदर्शन का ठीकरा आर्थिक अडचनों, सुविधाओं के अभाव और कठिन प्रतिस्पर्धा पर फोडा है. उन्होंने कहा , इस खराब प्रदर्शन का कारण सभी के सामने हैं. मैं कोई […]

कराची : एफआईएच विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल्स में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम आज ब्रसेल्स से स्वदेश लौट आई और कोच शहनाज शेख ने खराब प्रदर्शन का ठीकरा आर्थिक अडचनों, सुविधाओं के अभाव और कठिन प्रतिस्पर्धा पर फोडा है.

उन्होंने कहा , इस खराब प्रदर्शन का कारण सभी के सामने हैं. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा लेकिन हकीकत यही है कि हमने आर्थिक अडचनों, सुविधाओं के अभाव और कडी प्रतिस्पर्धा का सामना किया और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके.

पाकिस्तानी हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इसकी जांच और पीएचएफ खातों के खास आडिट के आदेश दे चुके हैं. शेख ने सरकार के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा , हम भी आडिट चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि दो साल से पाकिस्तानी हॉकी की माली हालत इतनी खराब क्यो हैं.

टीम के कप्तान मोहम्मद इमरान मीडिया के सामने ही नहीं आये. शेख ने कहा कि हॉकी के मामलों में प्रधानमंत्री की दिलचस्पी की वह सराहना करते हैं लेकिन सरकार को पहले कदम उठाना चाहिये था. ऐसी अटकलें हैं कि शेख ने बेल्जियम में ही पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि पीएचएफ या टीम प्रबंधन में कोई बदलाव आपसी सहमति और लोकतांत्रिक तरीके से ही होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें