नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को कनाडा ओपन महिला युगल का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस शानदार जीत के लिए इस जोडी पर गर्व है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, कनाडा ओपन में इस शानदार जीत के लिए अश्विनी और ज्वाला गुट्टा पर काफी गर्व है. शानदार खिलाडियों को बधाई. ज्वाला और अश्विनी ने आज कनाडा के कालगेरी में एफजे मस्किंस और सेलेना पिएक की नीदरलैंड की शीर्ष वरीय जोडी को हराकर कनाडा ओपन महिला युगल का खिताब जीता. भारत की तीसरी वरीय जोडी ने 35 मिनट में 21-19, 21-16 से जीत दर्ज की.