ताकोमा (अमेरिका) : मास्टर्स विजेता जोर्डन स्पीथ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां पहली बार अमेरिकी ओपन गोल्फ का खिताब भी जीत लिया. टाइगर वुड्स की धार कुंद पडने के बाद अमेरिका में स्पीथ के प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
स्पीथ 2002 में वुड्स के बाद एक ही साल में मास्टर्स और अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इक्कीस साल के टेक्सास के स्पीथ ने अपने साथी अमेरिकी डस्टिन जानसन और दक्षिण अफ्रीका के लुईस ओस्तुजेन को एक शॉट से पछाडा.
अंतिम दौर में एक अंडर 69 का स्कोर बनाने वाले स्पीथ का कुल स्कोर पांच अंडर 275 रहा. जानसन (70) और ओस्तुजेन (67) चार अंडर 276 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे.