10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने कहा, विश्व लीग तय करेगी हमारी भविष्य की राह

एंटवर्प (बेल्जियम) : स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह के अनुसार भारतीय टीम को भले ही शनिवार से शुरु हो रहे हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की चिंता नहीं हो लेकिन उसे इस टूर्नामेंट की अहमियत पता है. आकाशदीप ने कहा, हमें टूर्नामेंट की अहमियत पता है क्योंकि यहां का नतीजा टीम […]

एंटवर्प (बेल्जियम) : स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह के अनुसार भारतीय टीम को भले ही शनिवार से शुरु हो रहे हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की चिंता नहीं हो लेकिन उसे इस टूर्नामेंट की अहमियत पता है.

आकाशदीप ने कहा, हमें टूर्नामेंट की अहमियत पता है क्योंकि यहां का नतीजा टीम संयोजन, दीर्घकाल में हमारी मौजूदा रणनीति की व्यावहारिकता और किन क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरुरत है जैसे मुद्दों के संदर्भ में हमारी भविष्य की राह तय करेगा.

उन्होंने कहा, प्रत्येक खिलाड़ी को इसकी जानकारी है और वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि अपने काम को अंजाम दें क्योंकि यहां गलती की गुंजाइश काफी कम है. एक टीम के रुप में हम ऐसे बिंदू पर पहुंच गए हैं जहां हमें प्रगति करनी होगी और मजबूत होना होगा. भारतीय पुरुष हाकी टीम दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतकर पहले ही 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

पुरुष टीम को टूर्नामेंट के पहले दिन शनिवार को फ्रांस का सामना करना है जबकि महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत इसी दिन बेल्जियम के खिलाफ करेगी. महिला टीम ने हालांकि अभी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और उसके लिए इस टूर्नामेंट में काफी कुछ दांव पर लगा होगा.

वंदना कटारिया ने कहा, सभी की जिम्मेदारियां तय हो गई हैं और हमें अब इस पर खरा उतरना होगा. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम गेंद को आसानी से विरोधी के कब्जे में नहीं जाने दें और अगर ऐसा होता है तो हमें अपनी पोजीशन की जानकारी होनी चाहिए जबकि साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अहम तेज पास के साथ एक दूसरे के लिए मौके बनाए जाएं. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि सिर्फ विरोधी के सर्कल में ही प्रवेश नहीं करें बल्कि लक्ष्या को साधे और गोल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें