कोलकाता : भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया के अलावा कई अन्य पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा आयोजित एकीकृत लाइसेसिंग कोचिंग कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं जिसकी शुरुआत आज यहां हुई.
इस कोर्स का लक्ष्य खिलाडियों को भविष्य में कोच की भूमिका के लिए तैयार करना है. एफपीएआई की विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तकनीकी निदेशक स्काट ओ डोनेल बुधवार तक ईस्ट बंगाल क्लब में इस कोर्स का संचालन करेंगे. कोर्स में लगभग 25 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.