लियोन : रिश्वतखोरी के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद फीफा के अन्य अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं. इंटरपोल ने आज फीफा के पूर्व कार्यकारी सदस्य जैक वार्नर और निकोलस लियोज को मोस्ट वांटेड सूची में शामिल करके अंतरराष्ट्रीय अलर्ट जारी किया है.
खेल मार्केटिंग कंपनियों के भी चार प्रमुखों को सूची में रखा गया है. ये सारे अधिकारी 15 करोड़ डालर रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिकी जांचकर्ताओं द्वारा वांटेड हैं. फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर त्रिनिदाद और टोबैगो में हैं जबकि लियोज पराग्वे में अपने घर पर नजरबंद हैं.