नयी दिल्ली : एफआईएच हॉकी विश्व लीग की तैयारी में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम नयी रणनीति पर काम कर रही है जिससे मिडफील्ड मजबूत होगी.
भारत को पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस , पाकिस्तान और पोलैंड के साथ रखा गया है. सरदार ने कहा कि भारत की नजरें पूल में शीर्ष दो में रहने पर होगी. उन्होंने कहा, हमारी तैयारी अच्छी है. हमने 10 फारवर्ड और 10 डिफेंडर की रणनीति अपनाई है जिससे मिडफील्ड मजबूत होगी. इससे विरोधी टीम के जवाबी हमलों का सामना बखूबी कर पायेंगे.
उन्होंने कहा, हम अपनी रफ्तार पर काम कर रहे हैं क्योकि हमें पता है कि यह नयी रणनीति हमारे पक्ष में रहेगी क्योंकि इससे न सिर्फ रफ्तार बढ़ेगी बल्कि पास भी मिस नहीं होंगे. सरदार ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से मुकाबले का इंतजार है. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है जबकि पाकिस्तान पर जीत हमेशा खास होती है.