ज्यूरिख: फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने अमेरिका के भ्रष्टाचार निरोधक जांचकर्ताओं द्वारा अपनाये गए तौर तरीकों पर हैरानी जताई है लेकिन कहा कि वह उनके निशाने पर नहीं थे.
Advertisement
अमेरिका की भ्रष्टाचार निरोधक मुहिम के तौर तरीकों से हैरान ब्लाटर
ज्यूरिख: फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने अमेरिका के भ्रष्टाचार निरोधक जांचकर्ताओं द्वारा अपनाये गए तौर तरीकों पर हैरानी जताई है लेकिन कहा कि वह उनके निशाने पर नहीं थे. स्विटजरलैंड के 79 वर्षीय खेल प्रशासक ने शुक्रवार को फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद आक्रामक तेवर अपनाये. उन्होंने यूरोपीय फुटबाल अधिकारियों को […]
स्विटजरलैंड के 79 वर्षीय खेल प्रशासक ने शुक्रवार को फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद आक्रामक तेवर अपनाये. उन्होंने यूरोपीय फुटबाल अधिकारियों को ‘नफरत’ की मुहिम छेडने के लिये आडे हाथों भी लिया. ब्लाटर ने कहा कि उन्हें शक है कि अमेरिकी भ्रष्टाचार निरोधक जांचकर्ताओं द्वारा ज्यूरिख से सात फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी फीफा कांग्रेस में खलल डालने का प्रयास था. इसी कांग्रेस के जरिये ब्लाटर की सत्ता में वापसी हुई है.
उन्होंने रुसी टीवी चैनल आरटीएस से कल कहा ,‘‘ कुछ बातों को अनदेखा नहीं किया जा सकता. अमेरिका 2022 विश्व कप की मेजबानी के दावेदारों में से था और वह हार गया.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यकीन से नहीं कह सकता पर ऐसा हो सकता है.’’ ब्लाटर ने अमेरिका को जोर्डन का ‘नंबर एक प्रायोजक’ करार दिया. जोर्डन के शहजादे अली बिन अल हुसैन फीफा अध्यक्ष पद के लिये ब्लाटर के प्रतिद्वंद्वी थे.
ब्लाटर ने अमेरिकी न्यायपालिका द्वारा फीफा के बारे में दिये बयानों की भी निंदा की. अटार्नी जनरल लोरेटा लिंच ने फुटबाल में जड तक घुसे भ्रष्टाचार की निंदा की थी जबकि एक अन्य अधिकारी ने ‘धोखेबाजी का विश्व कप ’ करार दिया था.ब्लाटर ने कहा ,‘‘ मैं स्तब्ध हूं. मैं फीफा अध्यक्ष होने के नाते किसी और संगठन के बारे में ऐसे बयान कभी नहीं दूंगा.’’उन्होंने कहा कि विश्व फुटबाल को झकझोर देने वाले स्कैंडल से वह भी प्रभावित है लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि वही वह फीफा अधिकारी है जिनके बारे में अमेरिकी जांचकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने पूर्व फीफा उपाध्यक्ष जैक वार्नर को एक करोड डालर के भुगतान को मंजूरी दी थी.
उन्होंने कहा ,‘‘ जो कुछ हुआ मैं उससे प्रभावित हूं और इन हमलों से आहत भी हूं.’’ अमेरिकी जांचकर्ताओं ने कहा है कि 2008 में एक उच्च पदस्थ फीफा अधिकारी ने उत्तर और मध्य अमेरिकी परिसंघ के पूर्व प्रमुख वार्नर को एक करोड डालर के भुगतान को मंजूरी दी थी. यह रकम रिश्वत के तौर पर दी गई. ब्लाटर ने कहा ,‘‘ मैं इन आरोपों में नहीं पडना चाहता. यदि ऐसी किसी बात की जांच हो रही है तो होने दीजिये लेकिन निशाने पर मैं नहीं हूं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement