नयी दिल्ली : इंग्लैंड के ली एलेन जानसन को भारत की अंडर 19 फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आज यह जानकारी दी. अंडर 19 टीम के प्रबंधन के अलावा जानसन राष्ट्रीय टीम के लिये प्रतिभाओं की तलाश भी करेंगे. वह सीनियर टीम के सहायक कोच भी होंगे.
भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा , ली की मौजूदगी से भारत में खिलाड़ी विकास कार्यक्रम को बढावा मिलेगा. उन्होंने कहा , अंडर 19 राष्ट्रीय कोच के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के साथ वह राष्ट्रीय टीम के लिये प्रतिभाओं की तलाश करेंगे और राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच भी होंगे.
हमने रवांडा में एक दूसरे के साथ काम किया है और पिछले तीन साल से अधिक समय से एक दूसरे को जानते हैं. इससे पहले जानसन रवांडा फुटबॉल महासंघ के तकनीकी निदेशक थे जहां वह अंडर 17 टीम के मुख्य कोच भी थे.