दोहा : भारत की जिसना मैथ्यू ने एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन यहां लड़कियों की 400 मीटर दौड में नया राष्ट्रीय युवा रिकार्ड बनाकर रजत पदक जीता.
अपने जमाने की दिग्गज धाविका पी टी उषा से प्रशिक्षण लेने वाली जिसना ने कतर स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में 400 मीटर के फाइनल में 53.84 सेकेंड का समय निकाला.
बहरीन की सालवा ईद नासिर ने 53 . 02 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. मलेशिया की शेरीन सैमसन वालबाय ने 55.14 सेकेंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
यह किसी भारतीय महिला का तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय भी है. अनिल्डा थामस ने राष्ट्रीय खेलों में 52.71 सेकेंड और एम आर पूवम्मा ने फेडरेशन कप में 53.41 सेकेंड का समय निकाला था.
भारत ने इसके अलावा दो रजत और तीन कांस्य पदक भी जीते जिससे उसके पदकों की संख्या 12 (दो स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य) हो गयी है.
आशीष जाखड (71.79 मीटर) और मिराजा अली (64.91 मीटर) ने लड़कों के हैमर थ्रो में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता. लड़कों के भाला फेंक में मोहम्मद हादिश (75.52 मीटर) और अभिषेक द्राल (74.72 मीटर) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किये. सोनू कुमार ने लड़कों के त्रिकूद में 15.08 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.