किंग्सटन (जमैका) : जमैका के 100 और 200 मीटर के विश्व रिकार्ड धारक उसेन बोल्ट ने 20 महीने में पहली बार 200 मीटर दौड में हिस्सा लेते हुए अपने ही देश में 20-20 सेकंड के समय के साथ आसान जीत दर्ज की. किंग्सटन में यूटेक क्लासिक प्रतियोगिता में बोल्ट को कोई खास टक्कर नहीं मिली और उन्होंने ओलंपिक टीम के अपने साथी नेस्टा कार्टर (20-60 सेकेंड) को आसानी से पछाड दिया. बोल्ट हालांकि 20 सेकेंड के भीतर दौड पूरी नहीं कर पाने से निराश हैं. उनका रिकार्ड 19-19 सेकेंड का है.
इस दिग्गज धावक ने कहा कि वह अब वीडियो देखेंगे और फिर गौर करेंगे कि कैसे गति में इजाफा किया जा सकता है. मास्को विश्व चैम्पियनशिप 2013 का फाइनल जीतने के बाद पहली बार 200 मीटर दौड में हिस्सा ले रहे बोल्ट ने कहा, यह परफेक्ट दौड नहीं थी इसलिए मुझे देखना होगा कि कहां सुधार किया जा सकता है.