मैड्रिड : करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में पहली बार कल यहां पांच गोल दागे जिससे रीयाल मैड्रिड ने ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रेनाडा को 5-1 से हराया. रीयाल मैड्रिड हालाकि तालिका में अब भी बार्सिलोना से चार अंक पीछे है जिसने जेरेमी मैथ्यू के हेडर से किये गये गोल की मदद से सेल्टा विगो को 1-0 से पराजित किया.
गेरेथ बेले ने रीयाल मैड्रिड की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद रोनाल्डो ने आठ मिनट के अंदर तीन गोल दाग दिये. करीम बेंजेमा ने रोनाल्डो के चौथे गोल से पहले और बाद में एक एक गोल किया. राबर्ट इबानेज ने ग्रेनाडा की तरफ से एकमात्र गोल किया लेकिन डियगो मेंज के आत्मघाती गोल से स्कोर 8-1 हो गया. इसके बाद रोनाल्डो ने हेडर से अपना पांचवां और टीम का नौवां गोल दागा.