नयी दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी साइना नेहवाल और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिये पांच पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
साइना और कश्यप ने जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता था. साइना आल इंग्लैंड सुपर सीरिज फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी. दासगुप्ता ने कहा , अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार देना मेरी नीति रही है. साइना और कश्यप ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में खिताब जीता. साइना दुनिया की नंबर दो खिलाडी भी बन गई. दासगुप्ता ने कल स्विस ओपन चैम्पियन के श्रीकांत को भी पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था.