नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम फीफा रैंकिंग में दो पायदान और गिरकर 173वें स्थान पर आ गई जो उसकी न्यूनतम रैंकिंग है. पिछले साल सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच (एक हार, एक ड्रा) खेलने वाली भारतीय टीम पिछले कुछ अर्से से फीफा रैंकिंग में गिरती जा रही है.
अब वह पाकिस्तान से तीन पायदान नीचे और उपमहाद्वीप में 36वें स्थान पर है. ईरान एशियाई टीमों में सर्वोच्च 42वीं रैंकिंग पर है जबकि जापान 53वें स्थान पर है. विश्व चैम्पियन जर्मनी 209 देशों की रैंकिंग में शीर्ष पर है.