मुंबई : स्कॉटलैंड के रिस क्लार्क से इंडियन ओपन विश्व रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट के वाइल्ड कार्ड दौर के मुकाबले में हारे राष्ट्रीय चैम्पियन और पूर्व पेशेवर प्रो पंकज आडवाणी ने अपने प्रतिद्वंद्वी के तकनीकी कौशल की तारीफ की है.
आडवाणी ने कहा , पहले दौर में हारने से मैं निराश हूं. अगर मैं 4.0 या 4.1 से हारता तो इतना निराश नहीं होता लेकिन जीत के करीब पहुंचकर हारा. मेरे विरोधी ने बेहतरीन तकनीकी खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा , वह काफी प्रतिभाशाली है और प्रो स्नूकर टूर पर उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. मुझे उसे रोकने के लिये अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करना पडा. मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि वह आज बेहतर खिलाड़ी था.