नयी दिल्ली : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इस साल का कैलेंडर आज तय किया जिसमें मंगलूर और संगरुर जैसी नयी जगहों पर महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों का आयोजन किया जायेगा. एएफआई की कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद यह कैलेंडर जारी किया.
भारतीय खिलाड़ी बीजिंग में 22 से 30 अगस्त तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप और अगले साल के रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के प्रयास में होंगे. रियो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन दौर 10000 मीटर, मैराथन, पैदल चाल , रिले वर्ग के लिये एक जनवरी से शुरु होगा जबकि बाकी स्पर्धायें एक मई से आरंभ होगी.
मंगलूर में में एक से चार मई तक फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप खेली जायेगी जबकि चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर चैम्पियनशिप 21 से 24 जून तक खेली जायेगी.
सीनियर राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप कोलकाता में 16 से 19 सितंबर तक खेली जायेगी. इंडियन ग्रां प्री सीरिज के चार चरण होंगे जिनमें से दूसरा चरण पंजाब के संगरुर में 19 अप्रैल से खेला जायेगा. पहला चरण 15 अप्रैल से एनआईएस, पटियाला में होगा. तीसरा और चौथा चरण दिल्ली में क्रमश: 25 अप्रैल और छह सितंबर को होगा. एथलेटिक्स सत्र का आगाज पुणे में दो से चार अप्रैल तक राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप के जरिये होगा.