तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने अपने वादे के अनुसार यहां आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदक विजेता खिलाडियों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा, यह फैसला किया गया है कि राज्य के प्रत्येक पदक विजेता खिलाड़ी चाहे उसने स्वर्ण रजत या कांस्य पदक जीता हो या फिर टीम का सदस्य हो उसे नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता को पांच लाख और रजत पदक के लिये तीन और कांस्य पदक के लिये दो लाख रुपया दिये जाएंगे. जबकि स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्यों को तीन लाख और रजत तथा कांस्य पदक जीतने वाली टीमों के सदस्यों को क्रमश: दो और एक लाख रुपया दिया जाएगा.