बेंगलूरु : भारत के पंकज आडवाणी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए रुपेश शाह को 3-0 से हराकर ओएनजीसी के लिये व्यक्तिगत बिलियर्ड्स पीएसपीबी खिताब जीत लिया.
सेमीफाइनल में आडवाणी ने ध्रुव सितवाला को 3-0 से हराया था. रुपेश ने इशप्रीत चड्ढा को मात दी थी. बाद में सितवाला ने चड्ढा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.