तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी रंजीत महेश्वरी ने आज कहा कि वह 2016 रियो ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कह देंगे. रंजीत ने 35वें राष्ट्रीय खेलों की त्रिकूद स्पर्धा में 16.66 मीटर के नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.
उन्होंने जीत के बाद कहा , मैं रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लूंगा क्योंकि मैं परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं. केरल के इस स्टार एथलीट का कैरियर उतार चढाव भरा रहा है. उन्होंने 2007 में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद वह डोप टेस्ट में पाजीटिव पाये गए और तीन महीने निलंबन झेला. इसका असर 2013 में फिर उन्हें झेलना पडा जब उन्हें दिया गया अर्जुन पुरस्कार वापिस ले लिया गया.