हैदराबाद : ओलंपिक खिलाड़ी दीपिका कुमारी समेत देश के शीर्ष तीरंदाज कल से यहां शुरु हो रहे टाटा राष्ट्रीय रैंकिंग तीरदांजी टूर्नामेंट (एनआरएटी) में हिस्सा लेंगे. भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव अनिल कामिनेनी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, रिकर्व एवं कपांउड प्रारुपों में ओलंपिक और विश्व कप खिलाडियों तथा एशियाई खेलों के पदक विजेताओं समेत देश के शीर्ष तीरंदाज इस साल के पहले एनआरएटी में हिस्सा लेंगे जो 12 से 19 फरवरी के बीच आयोजित होगा.
यहां पीपुल्स प्लाजा में होने वाले टूर्नामेंट में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्गों में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए होगा. पिछले साल इंचेओन एशियाई खेलों में कपाउंड तीरंदाजी टीम प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीतने वाली अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और संदीप कुमार की भारतीय पुरुषों की तिकडी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.