नयी दिल्ली : दिल्ली फुटबॉल संघ ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रंजीत थापा को 10 जनवरी से जालंधर में शुरु हो रही संतोष ट्रॉफी 68वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (उत्तरी क्षेत्र चरण) के लिये के लिये प्रदेश की सीनियर टीम का कोच बनाया है.
थापा कल से अक्षरधाम स्थित राष्ट्रमंडल गांव खेल परिसर में शुरु हो रहे चयन सह कोचिंग शिविर में टीम चुनेंगे. उनके साथ दो अन्य कोच धर्मेंद्र खोराला और आफताब अशरफ भी होंगे. उत्तरी क्षेत्र चरण में आठ टीमें भाग ले रही हैं.