चेन्नई : भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय महासंघ के रूप में बॉक्सिंग इंडिया के आवेदन को खारिज कर दिया. आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने बॉक्सिंग इंडिया को आईओए की इच्छा के विरुद्ध उस पर थोपा है.
Advertisement
भारतीय ओलंपिक संघ ने बॉक्सिंग इंडिया को मान्यता देने से इनकार किया
चेन्नई : भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय महासंघ के रूप में बॉक्सिंग इंडिया के आवेदन को खारिज कर दिया. आईओए के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने बॉक्सिंग इंडिया को आईओए की इच्छा के विरुद्ध उस पर थोपा है. रामचंद्रन ने यहां आईओए की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता […]
रामचंद्रन ने यहां आईओए की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईओए अब भी पूर्ववर्ती भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (आईएबीएफ) को मान्यता देता है जिसकी मान्यता को एआईबीए ने इसी साल रद्द कर दिया था.
आईओए के आज के फैसले से अजीब स्थिति पैदा हो गयी है जिसमें मुक्केबाजी की एक इकाई को अंतरराष्ट्रीय महासंघ स्वीकृति देता है जबकि दूसरी इकाई को देश का ओलंपिक संघ मान्यता देता है.
रामचंद्रन ने कहा, कार्यकारी परिषद की बैठक में मुक्केबाजी के मुद्दे पर लंबी चर्चा की गयी और इस पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि भारत में मुक्केबाजी की संस्था और आईओए से मान्यता प्राप्त संस्था आईएबीएफ होगी. एआईबीए ने बाक्सिंग इंडिया और उसके चुनाव को मान्यता दी है. उनके चुनाव के लिए सरकार या आईओए ने कोई पर्यवेक्षक नहीं भेजा था. हमारे पास पहले ही आईएबीएफ के रूप में मान्यता प्राप्त संस्था है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement